Suryakumar Yadav का साइन करा हुआ बैट पकड़े दिखे Rohit Sharma, देखें वायरल वीडियो
Rohit Sharma's Bat: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव का साइन किया हुआ बैट इस्तेमाल करते हुए देखा गया.
Rohit Sharma's Bat: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय टीम अपना पहला वनडे मैच हार चुकी है. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बल्ले को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव का साइन किया हुआ बैट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
बैट पर दिखा ‘SK Yadav’ का साइन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा अपना CEAT स्टीकर वाला बैट पकड़े हैं. लेकिन उनके बैट के बॉटम पर ‘SK Yadav’ लिखा हुआ है. इस साइन को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस्तेमाल कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को इस दौरे से आराम दिया गया है.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों अलग-अलग बैट से खेलते हुए दिखाई देते हैं और दोनों के स्पॉन्सर्स भी अलग हैं. हालांकि, इस बात का खुसाला नहीं हुआ है कि रोहित शर्मा अपने बैट से खेल रहे थे, या फिर सूर्या का बैट इस्तेमाल कर रहे थे. रोहित ने इस मैच में 31 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली थी.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) December 5, 2022
मेहदी हसन मिराज ने पलटी थी बाज़ी
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 41.2 ओवरों में 10 विकेट गंवा कर 186 रनो बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश शुरुआत में तो अच्छी दिखी, लेकिन मैच के आखिरी पड़ाव में भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छी पकड़ हासिल कर वापसी की और 9 विकेट गिरा लिए. इसके बाद बांग्लादेश की तरफ से खेलने वाले मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर बाज़ी पलट दी.
ये भी पढ़ें...