रोहित शर्मा के टीम इंडिया के साथ जुड़ने को लेकर आई अच्छी खबर, कप्तान रहाणे ने जारी किया अपडेट
रोहित शर्मा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन हैं. रोहित शर्मा का क्वारंटीन पीरियड एक दिन बाद खत्म हो रहा है और कप्तान रहाणे ने उनके टीम इंडिया के साथ जुड़ने पर अपडेट जारी कर दिया है.
IND Vs AUS: टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी करने में कामयाब रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाने वाले ओपनर रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट में खेलना तय है.
टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा को लेकर अपडेट दिया है. रहाणे ने कहा, ''रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे. मेरी कल ही रोहित शर्मा से बात हुई है.''
रोहित शर्मा 16 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और अभी वह क्वारंटीन हैं. रोहित शर्मा का क्वारंटीन पीरियड 30 दिसंबर को खत्म हो रहा है और इसके बाद वह बायो बबल में टीम इंडिया के कैंप के साथ जुड़ेंगे.
अग्रवाल या विहारी की होगी छुट्टी
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को अपमाया है. गिल ने दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में अहम पारी खेलकर टीम में जगह पक्की कर ली है. वहीं मयंक अग्रवाल ने अब तक इस सीरीज की चार पारियों में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. विहारी भी उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए हैं. रोहित शर्मा के खेलने की स्थिति में विहारी या मयंक अग्रवाल में से किसी एक की टीम में से छुट्टी होगी.
बता दें कि आईपीएल में लगी चोट की वजह से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज और पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए. रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ा विवाद भी हुआ है लेकिन स्टार खिलाड़ी का टीम के साथ दोबारा जुड़ना बेहद ही अहम है.
IND Vs AUS: जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने कप्तान अजिंक्या रहाणे, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय