India Vs West Indies: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी होगी. लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा आर अश्विन (R Ashwin) को एक बार फिर से टी20 टीम में चुना जा सकता है.


बीसीसीआई जल्द ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान करने वाला है. टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को भी मौका मिलेगा. लेकिन वनडे सीरीज के साथ टी20 सीरीज से भी विराट कोहली को आराम ही दिया जाएगा.


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने सभी विकल्प आजमा कर देखना चाहते हैं. चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा भी इस मामले में कोच और कप्तान का साथ दे रहे हैं.


अश्विन की होगी वापसी


टीम का कप्तान बनने के बाद ही रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए आर अश्विन उनके प्लान का हिस्सा हैं. अब सात महीने बाद आर अश्विन की टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है.


टीम इंडिया को अगले महीने श्रीलंका में एशिया कप का हिस्सा भी बनना है. इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा. एशिया कप के दौरान विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी होने की संभावना जताई जा रही है.


इससे पहले बुधवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम का एलान किया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. इस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.


Rohit Sharma को लेकर भड़के इरफान पठान, कहा- आराम से फॉर्म में वापसी नहीं होती