(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli को रिप्लेस करेंगे Rohit Sharma, बतौर टी20 कप्तान बेहद शानदार है रिकॉर्ड
Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने का एलान करने के बाद Rohit Sharma रेस में सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम 19 में से 15 मैच जीतने में कामयाब रही है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. विराट कोहली के इस एलान के बाद नए कप्तान के नाम को लेकर चर्चा तेज है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उपकप्तान रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में रोहित शर्मा के अगले कप्तान बनने का दावा किया गया है. रिपोर्ट का दावा है कि फिलहाल टीम इंडिया के पास विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर रोहित शर्मा के बेहतर कोई और विकल्प नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया, ''रोहित शर्मा का अगला कप्तान बनना तय है. रोहित शर्मा का टी20 रिकॉर्ड उनके कप्तान बनने की दावेदारी को मजबूत करता है.''
इसके अलावा रोहित शर्मा को विराट कोहली और पूरी टीम का समर्थन हासिल है. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अक्सर रोहित शर्मा की लीडरशिप क्वालिटी की सराहना करते हुए नज़र आते हैं. यह बात रोहित शर्मा के हक में जा सकती है और 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा फुल टाइम कप्तान के रूप में नज़र आएंगे.
शानदार है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड विराट कोहली और एमएस धोनी से बेहतर है. रोहित शर्मा ने अब तक 19 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया की अगुवाई की है और इनमें से भारत को 15 में जीत मिली है. बतौर कप्तान रोहित का जीत प्रतिशत करीब 79 का रहा है, जबकि विराट 65 और धोनी 59 प्रतिशत के साथ उनसे काफी पीछे हैं.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान के तौर पर तीन नाम सामने आ रहे हैं. ऋषभ पंत फिलहाल रेस में सबसे आगे बने हुए हैं. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की दावेदारी भी उपकप्तान बनने के लिए बेहद मजबूत है.
AB de Villiers के पास है Jasprit Bumrah का तोड़, Virat और Maxwell भी साबित हो सकते हैं बेहतर