IND Vs BAN: टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल को मिलेगी कमान
IND Vs BAN: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हैं. रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय है.
IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को दी जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हालांकि अभी तक रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 7 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा का अंगूठा चोटिल हो गया था. इसके बाद रोहित शर्मा को स्कैन के लिए भेजा गया था. रोहित शर्मा के अंगूठे में फैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन उनकी चोट गंभीर है. इसी चोट की वजह से रोहित शर्मा तीसरे वनडे के अलावा टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने पहले ही साफ कर दिया था कि रोहित शर्मा तीसरे वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इतना ही नहीं रोहित शर्मा 8 दिसंबर को मुंबई आ गए और वह डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही मैदान पर वापसी करने को लेकर कोई फाइनल फैसला लेंगे.
जडेजा का बाहर होना भी तय
लेकिन अब इतना यह हो चुका है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में रहेगी. बीसीसीआई अगले एक या दो दिन में रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर सकता है. संभावना है कि रणजी ट्रॉफी के स्टार खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश भेजा जाएगा.
बीसीसीआई को दो और रिप्लसमेंट के एलान भी करने हैं. बांग्लादेश के लिए पहले जिस टीम की घोषणा की गई थी उसमें रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल था. लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना भी तय नहीं है. शमी के स्थान पर उमरान मलिक और रवींद्र जडेजा के स्थान पर सौरव कुमार को टीम में जगह दी जा सकती है.