भारतीय क्रिकेट टीम के उप- कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और क्रिकेट इतिहास में इस रिकॉर्ड को दर्ज करवाया. रोहित शर्मा दूसरे वनडे में वैसे तो 42 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने ओपनर के तौर पर वनडे में सबसे तेजी से 7000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस लिस्ट में हाशिम आमला और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
32 साल के इस खिलाड़ी ने आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में धवन के साथ ओपनिंग की शुरूआत की जहां इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 23 रनों की जरूरत थी. ऐसे में रोहित आज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन उन्हें जाम्पा ने LBW आउट कर दिया.
रोहित को जहां ये रिकॉर्ड बनाने में 137 इनिंग्स लगे तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम आमला जो अब दूसरे पायदान पर हैं उन्हें 147 इनिंग्स का सहारा लेना पड़ा. जबकि सचिन को 7000 रन पूरे करने में 160 इनिंग्स लगे थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच शुरू हो चुका है जहां टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है. यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत में दो बदलाव किए गए हैं जहां शार्दुल की जगह नवदीप सैनी और पंत की जगह मनीष पांडेय को खिलाया गया है.
वनडे में ओपनर के तौर पर सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
ABP News Bureau
Updated at:
17 Jan 2020 03:45 PM (IST)
रोहित को जहां ये रिकॉर्ड बनाने में 137 इनिंग्स लगे तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम आमला जो अब दूसरे पायदान पर हैं उन्हें 147 इनिंग्स का सहारा लेना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -