धवन को लेकर रोहित ने सुनाया मजेदार किस्सा, बीच मैच में गाने लगे थे गाना
रोहित शर्मा और शिखर धवन लंबे समय से वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. दोनों की गिनती भारतीय क्रिकेट की सबसे सफलतम ओपनिंग जोड़ियों में होती है.
![धवन को लेकर रोहित ने सुनाया मजेदार किस्सा, बीच मैच में गाने लगे थे गाना rohit sharma shares funny story of shikhar dhawan singing during a match against bangladesh धवन को लेकर रोहित ने सुनाया मजेदार किस्सा, बीच मैच में गाने लगे थे गाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/14185701/dhawan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन मैदान से बाहर अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मैदान में भी कई बार वो बैटिंग के अलावा अपनी हरकतों से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक वाकया 5 साल पहले हुआ था, जिसके बारे में धवन के ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा ने खुलासा किया है.
स्लिम में खड़े होकर गाने लगे धवन
भारतीय क्रिकेट की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ियों में से एक रोहित और धवन लगभग 7 साल से एक साथ बैटिंग के लिए क्रीज पर उतर रहे हैं. ऐसे में दोनों के पास एक-दूसरे से जुड़े कई मजेदार किस्से हैं. रोहित ने एक ऐसी ही घटना के बारे में बताया, जिसने उन्हें हैरानी में डाल दिया था.
उस घटना को याद करते हुए रोहित ने कहा, "2015 में हम बांग्लादेश में खेल रहे थे. मैं पहली स्लिप में खड़ा था और धवन तीसरी स्लिप में था. फिर अचानक वह जोर-जोर से गाना गाने लगा. गेंदबाज रनअप ले चुका था."
When Jatt ji and Hitman are in conversation, expect nothing less than entertainment ????????????
Episode 2 on Open nets with Mayank, coming up soon on https://t.co/uKFHYdKZLG pic.twitter.com/YSUuA2UmkF — BCCI (@BCCI) June 5, 2020">
घबरा गए थे तमीम इकबाल
रोहित ने साथ ही कहा कि धवन को इस तरह देखकर सभी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे थे. रोहित ने कहा, "तमीम इकबाल बैटिंग कर रहा था और वो डर गया कि ये आवाज कहां से आ रही है. हो सकता हैअभी बताने में इतना मजा नहीं आ रहा है लेकिन जब यह मैदान पर हुआ था तो हम सभी जोर से हंसने लगे थे."
रोहित ने ये बात टेस्ट टीम में अपने ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल के साथ बीसीसीआई की वीडियो सीरीज ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ के दौरान कही. इस चैट में उनके साथ शिखर धवन भी मौजूद थे. धवन ने खुद वो गाना गाकर सुनाया भी. बीसीसीआई ने ये वीडियो ट्वीट किया.
ये भी पढ़ें
केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर केविन पीटरसन ने कहा- ये क्रूरता है, आखिर क्यों?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)