Aus Vs Ind: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं. इन दिनों अपना 14 दिन का अनिवार्य क्वॉरंटीन पीरियड पूरा कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से रोहित भारतीय क्रिकेट टीम में जुड़ेंगे. ऐसे में रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह का बर्थडे मिस कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ की क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है. रोहित ने प्यार का इजहार किया और 'लव यू फॉरएवर' लिखा है.


वाइफ के जन्मदिन पर रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो डार्लिंग, हमेशा आपको प्यार रीतिका सजदेह.' रोहित और रितिका की तस्वीरों की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.





दरअसल, रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. इस वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं चुना गया था. बाद में पूरी तरह से ठीक होने के बाद रोहित को चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया भेजा. रोहित आखिरी 2 टेस्ट मैच में टीम इंडिया हिस्सा होंगे. कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आए. कोहली पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वह अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं. टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा.


एडिलेड की हार के बाद क्या सीरीज बचा पाएगा भारत?
पहले टेस्ट मैच में कंगारूओं के हाथों अचानक धराशायी होने के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि इस हार के बाद क्या भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) बचा पाएगी? एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. गुलाबी गेंद से खेला गया यह डे-नाइट टेस्ट मैच भारत के लिए भूलने वाला रहा.


टेस्ट इतिहास में यह 35वीं बार है जब भारत ने एशिया के बाहर दो या उससे ज्यादा के मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच गंवाया है. इन 35 मौकों पर जब भी भारत पहला टेस्ट मैच हारा है, तो 31 बार उसे सीरीज गंवानी पड़ी है और इनमें से केवल तीन बार ही भारतीय टीम सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही है.


बेशक, बाकी बचे मैचों के लिए रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, लेकिन रोहित लॉकडाउन के बाद से पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे. ऐसे में रोहित के लिए अचानक आकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रन बनाना आसान नहीं होगा.


ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: ऋषभ पंत और केएल राहुल की बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी तय, पृथ्वी शॉ समेत इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी


'विराट सेना' की शर्मनाक हार देख फैन ने सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर ने कहा- 'ऑस्ट्रेलिया टीम को घर लेकर आएंगे'