(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup 2018: ब्रेट ली बोले, 'विराट की गैर-मौजूदगी में रोहित-शिखर होंगे टीम इंडिया के एक्स फैक्टर'
15 सितंबर से यूएई में एशिया कप शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले में भारत का पहला मैच हांगकांग के साथ होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में टीम के मौजूदा सबसे सफल बल्लेबाज़ विराट कोहली की गैर-मौजदूगी में शामिल होगी. उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तान और शिखर धवन उपकप्तान होंगे.
15 सितंबर से यूएई में एशिया कप शुरू होने जा रहा है. जबकि उसकी पहली सबसे बड़ी टक्कर पाकिस्तान के साथ 19 सितम्बर को होगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में टीम के मौजूदा सबसे सफल बल्लेबाज़ विराट कोहली की गैर-मौजदूगी में शामिल होगी. उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तान और शिखर धवन उपकप्तान होंगे.
एशिया कप 2018 की शुरूआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्रेट ली ने कहा है कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित और धवन भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे.
ब्रेट ली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "एशिया कप में रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के लिए दो प्रमुख बल्लेबाज होंगे. मेरा मानना है कि रोहित को अपने और टीम दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उनके ऊपर इस बार टीम के नेतृत्व का जिम्मा है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा और शिखर धवन सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं."
वहीं ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप में पिचों पर बाएं हाथ के गेंदबाज़ रोहित शर्मा को परेशानी में डाल सकते हैं. लेकिन पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली इस बात में यकीन नहीं रखते. उन्होंने कहा, "यूएई में रोहित को बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाजों की स्विंग गेंदों का सामना सामना करना पड़ सकता है. लेकिन मैं अपनी इस बात को पूरे तरीके से सही भी नहीं कह सकता क्योंकि यह पूरा खेल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मौसम और वहां की पीच पर निर्भर करता है.'
इसके साथ ही ली ने कहा, 'रोहित से निपटने के लिए बाकी देशों की टीम बाएं हाथ के गेंदबाज़ को जरुर लाएंगी. मेरा मानना है कि यूएई की नीची रहने वाली और धीमी विकेटों के कारण बॉलर रोहित पर हावी नहीं सकते है, लेकिन मुझे विश्वास है कि रोहित इससे पार पा लेंगे.'
रोहित के अलावा ली को टीम इंडिया के दूसरे ओपनर और उप-कप्तान धवन के प्रदर्शन से भी आशा है. वो बोले, 'मुझे लगता है कि शिखर धवन को यूएई की पीच पर अच्छी पारी खलने के लिए अपने तरीके में थोड़ा बदलाव करना होगा. धवन इंग्लैंड में अपने मुकाबले के दौरान फॉर्म में आ गए हैं लेकिन उन्हें अपनी खेलने की तकनीक में कुछ चीजों को शामिल करना होगा. जिससे वे यह सुनिश्चित कर सके कि उनकी पारी उनके अनुकूल ही पीच पर रहे.'
ब्रेट ली ने कहा," धवन भारत के तमाम मैदानों पर खेल चुके है, जो हाल के वर्षों में यूएई की पिचों की तरह ही बर्ताव कर रहे थे. यूएई की पीच बहुत हद कर भारत की पीच के सामन ही है. यूएई की पिचें उन्हें अपने अनुकूल मिल सकती हैं.'
एशिया कप 2018:
भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताब को बचाने के लिए उतरेगा. इस टूर्नामेंट में 6 देश भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट 15 से 28 सितंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के सारे मैच यूएई में होंगे. मैच दुबई और आबू धाबी में खेले जाएंगे.