भारतीय टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर दूसरा वनडे अपने नाम तो कर लिया लेकिन इस बीच मैच के दौरान टीम के लिए बुरी खबर पहले ही आ चुकी थी और थी रोहित और धवन का मैच के दौरान चोटिल हो जाना. धवन को जहां बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी तो वहीं रोहित फील्डिंग करते समय अफना कंधा घायल कर बैठे. ऐसे में कल से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित और धवन क्या बेंग्लुरू में होने वाला तीसरा वनडे मैच खेल पाएंगे?
अब इस पर ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम अपनी चोटिल सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा के तीसरे और निर्णायक मैच में खेलने पर फैसला मैच के ही दिन रविवार को लेगी. धवन को दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पसलियों में चोट लगी थी जबकि रोहित फील्डिंग के दौरान 43वें ओवर में कंधा चोटिल कर बाहर चले गए थे.
टीम प्रबंधन इन दोनों पर करीबी नजर रख रहा है और एम. चिन्नास्वामी में होने वाले मैच में इन दोनों के खेलने पर अंतिम फैसला रविवार को ही लिया जाएगा.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "शिखर धवन और रोहित शर्मा अच्छी तरह से उबर रहे हैं. उनकी चोट पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है और वह अंतिम वनडे में खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला कल ही मैच से पहले लिया जाएगा." अगर यह दोनों नहीं खेल पाते हैं तो आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजी पर गंभीर सकंट पैदा होगा.
भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. यहां कल तीसरा वनडे और फाइनल मैच खेला जाएगा. इस दौरान जो टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज भी अपने नाम करेगी.
रविवार को ही मैच से पहले धवन और रोहित के प्लेइंग 11 में शामिल करने को लेकर लिया जाएगा अंतिम फैसला
ABP News Bureau
Updated at:
18 Jan 2020 05:36 PM (IST)
टीम प्रबंधन इन दोनों पर करीबी नजर रख रहा है और एम. चिन्नास्वामी में होने वाले मैच में इन दोनों के खेलने पर अंतिम फैसला रविवार को ही लिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -