इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इस बात को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक लगाकर अपना दावा मजबूत कर लिया है. रोहित शर्मा ने मैच के बाद भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने की इच्छा भी जाहिर की है. फिलहाल कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा बाकी सभी दावेदारों पर भारी पड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.


अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में जीत के बाद भी रोहित शर्मा की आंखों में वर्ल्ड कप नहीं जीतने का मलाल देखने को मिला. रोहित शर्मा से जब वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''10 मैच लगातार जीतने के बाद भी हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए. हमें और फैंस को वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद थी. ऐसा नहीं हुआ. लेकिन अब हमें आगे बढ़ना है और हम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को जीतना चाहते हैं.''


क्यों रोहित शर्मा हैं बेस्ट च्वाइस


रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में फीयरलैस क्रिकेट खेला. रोहित की बल्लेबाजी का ही असर था कि शुरुआती 10 ओवर में विरोधी गेंदबाज दबाव में आ जा रहे थे और आगे आने वाले बल्लेबाजों पर किसी तरह का दबाव नहीं रहा. यही काम रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पावरप्ले में दोहरा सकते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में रोहित ने छक्कों की बारिश करके दिखाया कि उनके बल्ले की धार कम नहीं हुई है.


बतौर कप्तान रोहित शर्मा की टीम में सभी खिलाड़ी इज्जत करते हैं. रोहित शर्मा हर किसी खिलाड़ी को अच्छे से समझते हैं और वह उन पर पूरा भरोसा जताते हैं. 14 महीने बाद टी20 में वापसी करने के बाद रोहित शर्मा ने इस बात को समझा कि टी20 वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी का क्या रोल होने वाला है.


इसके अलावा वर्ल्ड कप की जोरदार परफॉर्मेंस के बाद से ही रोहित शर्मा की पॉपुलेरिटी चरम पर है. इस वक्त उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट फैंस की तरह से मिल रहा है. अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हैं तो फिर फैंस भी टीम का हौंसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं रहने देंगे.