Rohit Sharma & Mohammad Nabi: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (17 जनवर) को खेले गए टी20 मुकाबले में एक वक्त ऐसा आया था जब कप्तान रोहित शर्मा अफगान बल्लेबाज मोहम्मद नबी के साथ उलझ गए थे. यह घटना मैच के टाई होने के बाद सुपर ओवर के दौरान की है.
यहां पहले सुपर ओवर में जब अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने मुकेश कुमार की गेंद पर बल्ला तो घुमाया लेकिन वह चूक गए. गेंद संजू सैमसन के पास गई और इधर नबी ने तेजी से रन दौड़ना शुरू कर दिया. नबी अपनी लाइन पर रन दौड़ रहे थे और संजू ने गेंदबाज की ओर थ्रो कर दिया. यहां गेंद गेंदबाज के पास न जाकर नबी के के पैर से टकराई और दूसरी ओर निकल गई. ऐसे में नबी ने दो रन और निकाल लिए. यानी जहां एक रन भी नहीं मिलना चाहिए था वहां तीन रन मिल गए और अफगानिस्तान का सुपर ओवर में स्कोर 16 रन हो गया.
इस बात से कप्तान रोहित शर्मा इतने खफा हुए कि वह नबी के पास जाकर उन्हें कहने लगे कि यह गलत है. रोहित के मुताबिक, गेंद पैर में लगने के बाद नबी को रन नहीं दौड़ना चाहिए था. यहां नबी ने इसमें खुद को गलत मानने से इनकार किया और दोनों के बीच चंद सेकंड्स के लिए बहस हुई. यहां क्या सही था क्या गलत था, इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है हालांकि जब भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने अफगान बल्लेबाज को उनकी जगह सही बताया.
पैर में गेंद लगने के बावबूज रन दौड़ने पर क्या बोले द्रविड़?
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'इसमें कुछ गलत नहीं था. यह गेम का हिस्सा है. जब यह आपके खिलाफ होता है तो आप थोड़े फ्रस्टेट हो जाते हैं. मुझे लगता है कि आप ऐसे में रन दौड़ सकते हैं. पहले मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ हुआ था जब अफगानिस्तान फील्डर का थ्रो हमारे एक बल्लेबाज के बैट से टकराया था और गेंद दूसरी दिशा में जाने लगी थी. तब हमारे बल्लेबाजों ने भी रन चुरा लिया था. नियमों में कहीं नहीं है कि आप ऐसे में रन नहीं दौड़ सकते.'
यह भी पढ़ें...
Photos: टी20 क्रिकेट में कितनी बार टीम इंडिया के मुकाबले रहे टाई? जानें कब-कब खेले गए सुपर ओवर