IND vs PAK: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत, भारतीय कप्तान ने खेली अर्धशतकीय पारी
Rohit Sharma: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की.

Rohit Sharma, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत...
रोहित शर्मा पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान की गेंद पर पवैलियन लौटे. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 17.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना चुकी है. इस वक्त भारत के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. शुभमन गिल 51 गेंदों पर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल अपनी पारी में 10 चौके लगा चुके हैं. वहीं, विराट कोहली 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पाकिस्तान के लिए महज शादाब खान को कामयाबी मिली है.
Hundred partnership between Rohit Sharma and Shubman Gill in just 13.2 overs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023
Pakistani bowlers getting bossed by India's openers....!!!! pic.twitter.com/MWZA2um4sC
इन बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया...
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. वहीं, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को शामिल किया है. जबकि मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
इससे पहले नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, भारत-नेपाल मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से मुंबई लौट गए थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
