रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना 23वां शतक कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मारकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई. अफ्रीका अब लगातार अपने तीन मैच एक साथ हार चुकी है. रोहित ने शानदार 122 रनों की पारी खेली. इस शतक की बदौलत अब रोहित ने सौरव गांगुली के 22 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अब रोहित इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर हैं तो वहीं विराट कोहली 41 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

वहीं जब रोहित ने अपना शतक जड़ा तो वो 128 गेंदों का सामना कर चुके थे जो अभी तक का उनका सबसे धीमा शतक है. रोहित अपना 207वां वनडे खेल रहे थे. इस दौरान शुरू में उन्हें दिक्कत तो हुई लेकिन जैसे जैसे पारी आगे बढ़ते गई रोहित शर्मा रंग में आते गए.


रोहित ने 23वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद पूरे इनिंग्स में उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो हमेशा किसी न किसी बल्लेबाज के साथ साझेदारी करने की कोशिश कर ही रहे थे.


बता दें कि रोहित ने 144 गेंदों में 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. अभी तक 206 वनडे में रोहित ने कुल 8000 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 47.4 का है तो वहीं स्ट्राइक रेट 87.95. इस दौरान उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं.


भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक


49- सचिन तेंदुलकर
41- विराट कोहली
23- रोहित शर्मा
22- सौरव गांगुली
16- शिखर धवन
15- विरेंद्र सहवाग