Rohit Sharma Viral Video: पिछले दिनों रोहित शर्मा ने मुंबई रणजी स्क्वॉड को ज्वॉइन किया. इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया. बहरहाल बुधवार सुबह रोहित शर्मा मुंबई के एक प्राइवेट कॉम्प्लेक्स में दौड़ लगाते नजर आए. अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रोहित शर्मा रनिंग के बाद बांद्रा में ड्रिल करते दिखे. इस दौरान रोहित शर्मा के साथ एक ट्रेनर थे, जो भारतीय टेस्ट कप्तान को समय-समय पर दिशा-निर्देश दे रहे हैं.


क्या जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा?


रणजी ट्रॉफी में मुंबई के सामने अगले मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की चुनौती होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना 23 जनवरी से होगा. हालांकि, रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन जिस तरह रोहित शर्मा ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहा रहे हैं, ऐसे कयास लग रहे हैं कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं. साथ ही रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज के लिए खुद को तरोताजा रखना चाहेंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.






भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. बहरहाल टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. वहीं, इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Smriti Mandhana Century: मंधाना ने तोड़ा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, राजकोट में रचा इतिहास, आयरलैंड के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन