IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही लिमिटिड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बेहद राहत भरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट हो गए हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने सोमवार को नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा के श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर्स सीरीज के लिए उपलब्ध रहने की पूरी संभावना है.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को रोहित शर्मा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने पहुंचे.  खबर में दावा किया गया है कि ''रोहित शर्मा ने पहले तो नेट में अकेले 15 मिनट तक प्रैक्टिस की. इसके बाद रोहित शर्मा ने सोमवार को मुंबई रणजी टीम के साथ भी नेट प्रैक्टिस की. रोहित शर्मा मुंबई क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे.''


यह पहला मौका है जब रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा का अंगूठा चोटिल हो गया था. रोहित शर्मा को फ्रैक्चर नहीं हुआ था, लेकिन उनकी इंजरी काफी गंभीर थी. इस चोट की वजह से रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.


टी20 से जा सकती है रोहित शर्मा की कप्तानी


रोहित शर्मा को हालांकि एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलना बेहद मुश्किल है. रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी जा सकती है.


रविवार को श्रीलंका सीरीज को लेकर स्टार स्पोर्ट्स का एक प्रोमो सामने आया था. इस प्रोमो में हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान दिखाया गया. हालांकि बाद में प्रोमो को हटा लिया गया.


IND Vs SL: टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत को लगेगा तगड़ा झटका, टीम इंडिया से दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता