India vs Bangladesh: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश दौरे से पहले शुरू की ट्रेनिंग, क्रिकेट सीरीज में दिख सकता है हिटमैन का जलवा
IND vs BAN: रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट सीरीज से पहले मुंबई में जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. हाल ही में टी20 विश्व कप में हिटमैन का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा था.
India Tour of Bangladesh: टी20 विश्व कप 2022 में शिकस्त खाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव तय है. बीसीसीआई ने इसकी शुरुआत कर दी है. बीते शुक्रवार को बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समित को बर्खास्त कर दिया. अब बीसीसीआई वनडे और टी20 में अलग-अलग कप्तान तैनात करने के मूड में है. अगले महीने टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. इस बीच टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा ब्रेक के दौरान कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
रोहित शर्मा ने शुरू की सोलो ट्रेनिंग
बांग्लादेश दौरे पर सबकी नजर रोहित शर्मा पर रहेगी. इस दौरान उनकी कड़ी परीक्षा होगी. रोहित को मुंबई इंडियन के प्रैक्टिस मैदान पर कड़ी ट्रेनिंग करते देखा गया. वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने प्रैक्टिस की कुछ फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जो काफी वायरल हो रही हैं. हिटमैन को इन तस्वीरों में पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान रोहित रिवर्स कैप लगाए और ब्लैक टी-शर्ट पहने सोलो ट्रेनिंग कर रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रही हिटमैन की बैटिंग
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा कप्तानी के अलावा बैटिंग में भी फ्लॉप रहे. वह 6 मैचों की सभी पारी में महज 116 रन बना पाए. इस विश्व कप में उनसे बहुत उम्मीदें थीं लेकिन हिटमैन खरे नहीं उतरे. रोहित को बीते साल विराट कोहली द्वारा टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
यह भी पढ़ें :