IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने गिनवाईं टीम की खामियां, जानिए क्या बोले भारतीय कप्तान
IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की खामियों के बारे में बात की.
![IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने गिनवाईं टीम की खामियां, जानिए क्या बोले भारतीय कप्तान Rohit Sharma Statement after IND vs AUS Indore test know what Indian captain said after defeat IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने गिनवाईं टीम की खामियां, जानिए क्या बोले भारतीय कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/78daaddced635cd7b5c63d5cedfe4e961677824639282582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Test, Rohit Sharma's Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में टीम का बैटिंग डिपार्टमेंट बिल्कुल फ्लॉप रहा. दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों बनाए, बाकी दोनों इनिंग्स में कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की खामियां बताईं. उन्होंने बताया कि इस मैच में टीम से क्या गलती हुई.
क्या बोले रोहित शर्मा?
मैच के बाद रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा, “जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं तो कई चीज़ें आपके फेवर में नहीं होती हैं. हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, हम समझते हैं कि पहली पारी में बोर्ड पर रन लगाना कितना अहम है और जब उन्हें 80-90 रन की बढ़त मिली तो हमें एक और अच्छी पारी खेलनी थी, लेकिन हम फिर से ऐसा नहीं कर पाए. हमने सिर्फ 75 रन बनाए, अगर हम पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते तो चीज़ें कुछ अलग होतीं. हमने अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल बारे में नहीं सोचा है. अहमदाबाद टेस्ट के बारे में सोचने के लिए हमारे पास कुछ वक़्त है. हमें फिर से एकजुट होने और समझने की कोशिश करने की जरूरत है कि हमने पहले 2 मैचों में क्या सही किया.”
भारतीय कप्तान ने कहा, “हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच चाहे कैसी भी हो, हमें मैदान पर उतरकर अपना काम करना होगा. हमें इसे सरल रखने और योजना का पालन करने की ज़रूरत है. जब आप चुनौती भरी पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको बाहदुर होने की ज़रूरत है. मुझे लगता है कि हमने उनके गेंदबाज़ों को एक खास स्पॉट पर गेंदबाज़ी करने की अनुमति दी. उनके गेंदबाज़ों का कोई क्रेडिट नहीं ले रहे. खासकर नाथन लियोन, वह हमें सही लेंथ पर हिट करने की चुनौती देता रहा.”
नहीं बिठा पाए सामंजस्य
रोहित ने आगे कहा, “जब गेंदबाज ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं तो हमें थोड़ा बहादुर होना चाहिए, जो मुझे लगा कि हम नहीं थे. इस तरह की चीज़ें होती हैं, लेकिन हम क्रेडिट ले सकते हैं कि कैसे हमने पहले दो मैचों में बल्लेबाज़ी की. यह सब सभी के एक साथ आने और योगदान देने के बारे में है. हम चाहते हैं कि कुछ खिलाड़ी खड़े हों और टीम को आगे ले जाने के लिए अपना हाथ ऊपर उठाएं. आप अपनी योजनाओं में लड़खड़ा जाएंगे और इस मैच में ऐसा ही हुआ, हम उतनी अच्छी तरह से सामंजस्य नहीं बिठा पाए जितना हम करना चाहते थे.”
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)