Rohit Sharma Stump Mic To Ravindra Jadeja: रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भले ही अब तक बल्ले से फ्लॉप दिखाई दिए हैं, लेकिन फील्ड पर उनके अंदर पूरी एनर्जी नजर आ रही है. बतौर कप्तान रोहित खिलाड़ियों को निर्देश देते रहते हैं और अक्सर उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो जाती है, जो फैंस को खूब पसंद आती है. इस बार भारतीय कप्तान रवींद्र जडेजा को कुछ निर्दशे देते हुए स्टंप माइक में कैद हो गए. रोहित ने जडेजा से कहा कि जड्डू उसको दांत मत दिखा. 


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है सबसे पहले विराट कोहली पूछते हैं कि कौन डाल रहा है (बॉलिंग)? जवाब में कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर जडेजा का नाम लेते हैं. फिर रोहित कहते हैं, "यहां से डाल के देख क्या होता है." 


इसके आगे रोहित शर्मा कहते हैं, "ऐ जड्डू उसे दांत मत दिखा ज्यादा यार." फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत कहते हैं, "नाइस जड्डू भाई, आगे आने दो यार. चलो भाइयों. चलो."






बल्ले से रोहित शर्मा पूरी तरह फ्लॉप 


रोहित शर्मा ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन टेस्ट की चार पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें उनका हाई स्कोर 10 रनों का रहा है. चार पारियों में भारतीय कप्तान ने क्रमश: 03, 06, 10 और 03 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा हिस्सा नहीं ले सके थे. रोहित की जगह पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी. 


एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के जरिए हिटमैन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ज्वाइन की. एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था. उस अभ्यास मैच में भी रोहित शर्मा सिर्फ 03 रन स्कोर कर सके थे. 


 


ये भी पढ़ें...


मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 333 रन की बढ़त, जानें MCG पर क्या है सबसे बड़ा टेस्ट रन चेज?