Most Paid Players In IPL History: मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सफल टीम है. वहीं, इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. दरअसल, रोहित शर्मा साल 2011 से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. इससे पहले रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे. बहरहाल, रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. अब तक रोहित शर्मा आईपीएल से 178.6 करोड़ रूपए की कमाई कर चुके हैं.
महेन्द्र सिंह धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा
आईपीएल इतिहास के 16 सालों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 178.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल इतिहास के 16 सालों में 176.84 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा इस फेहरिस्त में विराट कोहली और सुरेश रैना का नाम शामिल है. विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 173.2 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं. सुरेश रैना ने 14 सालों में लीग से 110.7 करोड़ रुपये कमाए हैं.
आईपीएल में ऐसा रहा है रोहित शर्मा का सफर
दरअसल, आईपीएल के पहले संस्करण 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने रोहित शर्मा को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद अगले दो सीजन तक रोहित शर्मा को बतौर सैलरी 3-3 करोड़ रूपए मिले, लेकिन साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 9.2 करोड़ रूपए में खरीदा. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने साल 2014 में रोहित शर्मा को 12.5 करोड़ में रिटेन किया. जबकि मुंबई इंडियंस ने साल 2018 में रोहित शर्मा को 15 करोड़ रूपए में रिटेन किया था. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रूपए में रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें-