नई दिल्ली/लंदन: गुरूवार को यानी 8 जून को टीम इंडिया की श्रीलंका से बड़ी टक्कर होनी है. जिससे पहले मंगलवार को भारतीय टीम के प्रेक्टिस सेशन में धुल गया. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के स्टार्स ने इंग्लैंड के इस कूल मौसम का जमकर फायदा उठाया. 



दरअसल कड़ाके की ठंडी में खिलाड़ी लंदन की सड़कों पर भारी-भरकम गर्म कपड़े पहनकर निकल पड़े. लेकिन टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा की पत्नी रितिका इस मौके पर गर्म कपड़ों से दूर स्टाइलिश अदाओं के जलवे बिखेरती नज़र आई. रोहित शर्मा की वाइफ ने वाइट कलर का एक टॉप और ब्लू कलर की जींस पहनी. जिसके साथ रोहित ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह वही है, जो कह रही है कि मुझे सर्दी नहीं लग रही.' 





सुबह मौसम खराब रहा तो वहीं शाम में धूप निकली जिसके बाद टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी सड़कों पर चहलकदमी करते नज़र आए.



अजिंक्य रहाणे इस खाली वक्त का फायदा उठाते हुए अपनी पत्नी राधिका के साथ प्राइवेट ब्रेकफास्ट पर गए. वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा एक डिपार्टमेंटल स्टोर पहुंचे. इसके अलावा कोच कुंबले ने इस खाली वक्त पर अपनी पत्नी के साथ जॉगिंग को प्राथमिकता दी. 



कल टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है. जिसमें जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.