T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की टीम अच्छा ना कर पाई हो, लेकिन अब उनपर भारतीय टीम का भार आ गया है. वो 2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा और उससे पूर्व रोहित एंड कंपनी न्यूयॉर्क में अपना ट्रेनिंग कैम्प लगा चुकी है. अब स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने एक कप्तान होने की जिम्मेदारी को शब्दों में बयां किया. उन्होंने बताया कि एक कप्तान का सबसे अहम रोल यह होता है कि वो सभी खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराए.
कप्तान के लिए सबसे बड़ा चैलेंज
रोहित शर्मा ने एक कप्तान के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बताते हुए कहा कि अलग-अलग लोगों को हैंडल करना बहुत कठिन होता है. सबका सोचने का तरीका अलग-अलग होता है और ये कप्तान के ऊपर होता है कि वो दबाव को कैसे झेलेगा और परिस्थितियों का कैसे सामना करेगा. रोहित कहते हैं कि कप्तान की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह है कि वो टीम के सभी खिलाड़ियों को एहसास करवाए कि सबकी टीम में बराबर जगह है.
'मेरी तैयारी का तरीका अलग'
रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें वर्ल्ड कप से पूर्व खुद को एक कप्तान और व्यक्तिगत तौर पर भी तैयार करना है. उन्हें चीजों को परखना पसंद है कि आसपास क्या चल रहा है, कौन कैसे खेल रहा है और वो क्या नया करने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित आमतौर पर खिलाड़ियों से उनकी रणनीतियों के बारे में बात करते रहते हैं. 'हिटमैन' ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि मैच के दौरान कोई जटिल परिस्थिति आए तो उन्हें उसका हल निकालने में आसानी हो. एक कप्तान होते हुए रोहित खिलाड़ियों से लेकर मैदान और पिच को भी परखते हैं.
विपक्षी टीम पर रहती है पैनी नजर
भारतीय टीम के कप्तान विपक्षी टीम के प्रदर्शन पर भी नजर बनाए रखते हैं. टी20 क्रिकेट में सब अलग-अलग तरीके से खेलते हैं और उन सबको समझना भी बहुत जरूरी होता है. उन्हीं की लय को देखते हुए टीम अपनी तैयारी करती है. जहां भी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को सलाह की जरूरत होती है तो रोहित शर्मा हमेशा उनके लिए तत्पर रहते हैं. प्लेयर्स के सामने चीजों को ज्यादा जटिल तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
WATCH: इंजरी के बाद मोहम्मद शमी ने शुरू की बॉलिंग, फैंस बोले- वर्ल्ड कप में वाइल्ड कार्ड एंट्री...