IND Vs ENG: टीम इंडिया के लिए बेहद राहत भरी खबर, फिट होकर नेट प्रैक्टिस करने पहुंचे रोहित शर्मा
India Vs England: रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन उनका टी20 और लिमिटिड ओवर सीरीज में खेलना तय है.
India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं. इतना ही नहीं रविवार को रोहित शर्मा ने नेट पर जमकर प्रैक्टिस भी की. रोहित शर्मा कोरोना वायरस की वजह से एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए.
रोहित शर्मा लिसेस्टाशायर के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच का हिस्सा थे. लेकिन मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया. एजबेस्टन टेस्ट की शुरुआत से एक दिन पहले तक रोहित शर्मा के कोविड 19 टेस्ट किए गए, पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई. इसी वजह से रोहित शर्मा को एजबेस्टन टेस्ट से बाहर रहना पड़ा और उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
टीम की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने हालांकि अब टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को रोहित शर्मा ने आर अश्विन और उमेश यादव की गेंदबाजी के सामने प्रैक्टिस की. आर अश्विन और उमेश यादव एजबेस्टन टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.
रोहित शर्मा 7 जुलाई को होने वाले टी20 मैच में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. एजबेस्टन टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहले टी20 के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं. ये सभी खिलाड़ी 9 जुलाई को होने वाले दूसरे टी20 से ठीक पहले टीम के साथ जुडेंगे.