भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल चार रनों की दरकार थी और उन्होंने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल कर ली.


रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज अबा्रहम डिविलियर्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. कोहली ने 194 पारियों में वहीं डिविलियर्स ने 205 पारियों में यह कारनामा किया था जबकि रोहित ने 216 पारियो में किया.

रोहित के अलावा दूसरे खिलाड़ी जिन्होंने 9000 रन पूरे किए हैं वो हैं सचिन तेंदुलकर 18,426 रन, सौरव गांगुली 11, 221 रन, राहुल द्रविड़ 10,768 रन, महेंद्र सिंह धोनी 10,599 रन और मोहम्मद अजहरूद्दीन 9,378 रन.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 9 विकेट खोकर 286 रनों का टारगेट रखा है. जहां रोहित शर्मा अब अपना शतक पूरा कर चुके हैं. और टीम इंडिया धीरे धीरे टारगेट के करीब पहुंच रही है. टीम इंडिया अगर ये मैच जीती तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी.