Rohit Sharma Reaction On Sarfaraz Khan Run Out: राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया. टीम इंडिया के कप्तान ने मुश्किल हालात में 131 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इनिंग में 14 चौके और 3 छक्के लगाए. लेकिन सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की एक अलग तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, राजकोट टेस्ट में सरफराज खान ने अपना डेब्यू किया. सरफराज ने 66 गेंदों पर 62 रन बनाए. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया.


जब गुस्से से बेकाबू हो गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा...


सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में अच्छी पारी खेली, लेकिन जिस तरह यह युवा बल्लेबाज रन आउट हुआ उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुस्से से बेकाबू हो गए. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान ड्रेसिंग रूम में गुस्से से झल्ला गए. रोहित शर्मा ने गुस्से में अपनी कैप फेंक दी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






राजकोट टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ?


वहीं, तीसरे टेस्ट की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 326 रन है. इस वक्त भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं. रवीन्द्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉ जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. भारतीय बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने टीम को मुश्किल से निकाल लिया. रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा के बीच 204 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों ने शतक बनाया. इसके बाद सरफराज खान ने 62 रनों की अच्छी पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: 33 रनों पर 3 बल्लेबाज लौटे पवैलियन... फिर रोहित-जडेजा के बाद सरफराज चमके; ऐसा रहा राजकोट टेस्ट का पहला दिन


IND vs ENG: वसीम जाफर, आकाश चोपड़ा से हर्षा भोगले तक...; रोहित शर्मा के शतक पर दिग्गजों ने क्या कहा?