Rohit Sharma Retirement From Test: पिछले दिनों ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3-1 से हराया था. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. रोहित शर्मा पूरी सीरीज में महज 32 रन बना सके. इसके बाद रोहित शर्मा पर खूब सवाल उठे. ऐसा माना गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट करियर जल्द समाप्त हो सकता है. बहरहाल, रोहित शर्मा के टेस्ट करियर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
रोहित शर्मा पर एक्शन मूड में बीसीसीआई सिलेक्टर्स!
भारतीय टीम में जल्द बड़ा बदलाव संभव है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा जल्द का टेस्ट करियर जल्द खत्म हो सकता है. दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सिलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा के चयन के मूड में नहीं हैं. अब सवाल है कि अगर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर किया जाता है तो फिर टीम की कमान कौन संभालेगा? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कप्तान बनना तकरीबन तय है.
रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट पर क्या कहा था?
इस समय जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनकी वापसी के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी मिल सकती है. दरअसल, पिछले दिनों ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की हार के बाद से रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर तलवार लटकी है. लेकिन रोहित शर्मा ने कहा था कि उनका टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है. बहरहाल, अब रोहित शर्मा के टेस्ट करियर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-