(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Border Gavaskar Trophy 2024: रोहित शर्मा ने अपने फैसले से किया हैरान, पर्थ टेस्ट में जॉइन करेंगे टीम इंडिया
India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में रोहित शर्मा के खेलने पर बहुत बड़ा अपडेट आया है. जानिए कब होगी उनकी वापसी?
Rohit Sharma Border Gavaskar Trophy 2024: रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं, इस कारण उन्होंने वाइफ रितिका सजदेह के साथ रहने के लिए पहले टेस्ट से बाहर रहने का निर्णय लिया था. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को जॉइन कर सकते है. भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी 10 और 11 नवंबर को तीन अलग-अलग जत्थों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे.
क्रिकबज के अनुसार पहले कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा पहला टेस्ट शुरू होने (22 नवंबर) से कई दिन पहले पर्थ में आ चुके होंगे. मगर अब क्रिकबज की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रोहित शर्मा ने BCCI अधिकारियों को यह बता दिया है कि वो रविवार यानी 24 नवंबर को भारतीय टीम को जॉइन करने वाले हैं. इससे पहले ही पर्थ टेस्ट शुरू हो चुका होगा, जिससे यह भी साफ है कि रोहित पहला तो नहीं लेकिन दूसरा टेस्ट खेलने वाले हैं.
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे होंगे. बुमराह ने हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था, "मैंने रोहित से पहले बात की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया आने के बाद स्पष्ट हो गया था कि मैं कप्तानी करने वाला हूं." इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की वापसी की अटकलें भी जोर पकड़ रही हैं. बुमराह ने कहा था कि शमी क्रिकेट के मैदान पर वापस आ गए हैं. बुमराह ने उम्मीद जताई कि सब सही रहा तो शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं.
शमी कर चुके हैं वापसी
मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे. उसके करीब एक साल बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में वापसी की थी. बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने पहले ही मैच में 7 विकेट चटका डाले थे. यही नहीं, शमी ने बैट से योगदान देते हुए दो पारियों में बंगाल की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. वो अब सय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी बंगाल के लिए खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: