WTC Final 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाना है. मैच को शुरू होने में अब दो दिन से भी कम का वक्त बाकी है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सामने तीन बड़े सवाल खड़े हैं. टॉस से पहले तक इन तीन सवालों के जवाब तलाशना रोहित शर्मा के लिए बेहद जरूरी है.


दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा के सामने जो तीन बड़े सवाल हैं वो तीनों ही प्लेइंग 11 से जुड़े हुए हैं. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के डब्लूटीसी फाइनल का हिस्सा नहीं होने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किल बढ़ी हुई है. रोहित शर्मा को तय करना होगा कि इन बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कौन से वो तीन प्लेयर हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना उचित रहेगा.


सबसे बड़ा सवाल इस बात को लेकर है कि क्या इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर दो स्पिनर्स के साथ उतरना सही होगा. रवींद्र जडेजा ने हाल ही में बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाया है. विदेशी जमीन पर जडेजा गेंद से अश्विन की तुलना में ज्यादा प्रभावी रहे हैं. जडेजा का खेलना लगभग तय है. अश्विन के अनुभव को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है.


ईशान को जगह मिलना तय


ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत को जगह दी गई. भरत ने विकेटकीपिंग तो अच्छी की है. लेकिन बल्ले से वो प्रभावित नहीं कर पाए. ऐसे में टीम इंडिया उनकी बजाए ईशान किशन को मौका दे सकती है. किशन का बल्लेबाजी करने का स्टाइल पंत के जैसा ही है और वो बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं.


तीसरा सवाल प्लेइंग इलेवन में तीसरे तेज गेंदबाज को शामिल करने को लेकर है. शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के बीच एक स्पॉट के लिए फाइट है. शार्दुल गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाते हैं. शार्दुल बल्ले से भी अहम योगदान देने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में शार्दुल को उमेश यादव की बजाए प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.