दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर से अपनी कमाई के चलते चर्चा में आ गए हैं. रोनाल्डो ने यूरोप के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ छोड़कर सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्त्र के साथ नाता जोड़ा है. रोनाल्डो और अल नस्त्र के बीच हुई डील को खेल की दुनिया की सबसे महंगी डील के तौर पर देखा जा रहा है. इसके साथ यह बहस दोबारा शुरू हो गई है कि कमाई के मामले में फुटबॉल जैसे खेल के सामने क्रिकेट कहीं भी नहीं ठहरता है.
सऊदी अरब के क्लब अल नस्त्र की ओर से खेलने पर रोनाल्डो को हर साल 1800 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी को इतने रुपये कमाने के लिए करीब 150 साल तक क्रिकेट खेलना पड़ेगा. इस आंकड़े से साफ हो जाता है कि दुनियाभर में क्रिकेट भले ही कितना ही पॉपुलर क्यों ना हो गया हो पर फुटबॉल के बराबर खड़ा होने में उसे अभी बहुत ज्यादा आगे जाना होगा.
रोहित शर्मा, एम एस धोनी, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा वो खिलाड़ी हैं जो तक आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अभी तक खेलते आए हैं. कमाई के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. आईपीएल के 15 सीजन खेलकर रोहित शर्मा ने 178 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसका औसत निकाला जाए तो रोहित शर्मा को हर साल आईपीएल खेलने पर करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई होती है. इसलिए रोहित शर्मा को 1800 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए 150 साल तक आईपीएल खेलना होगा.
क्रिकेट से बहुत आगे है फुटबॉल की दुनिया
बाकी खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो धोनी ने आईपीएल के 15 सीजन खेलकर 176 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं विराट कोहली आईपीएल के 15 सीजन खेलकर 173 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने आईपीएल से 109 करोड़ रुपये की कमाई की है. सिर्फ सात खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
इससे एक बात साफ है कि कोई भी क्रिकेटर अपने पूरे करियर में इतनी कमाई नहीं कर सकता है जितनी रोनाल्डो और मेसी जैसे खिलाड़ी एक साल में किसी क्लब के साथ करार करके कमा लेते हैं. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी की कमाई 18 करोड़ रुपये ही है. उस खिलाड़ी को भी रोनाल्डो की एक साल की कमाई की बराबरी करने में 100 साल तक आईपीएल खेलना होगा.