ODI World Cup 2027, Rohit Sharma: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया की तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया. भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने इंटरनेशनल टी20 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप जीतते-जीतते रह गई, लेकिन क्या रोहित शर्मा के वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा होगा? क्या रोहित शर्मा अपने रिटायरमेंट से वापस आकर वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे? सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में होस्ट लोगों से पूछते हैं कि क्या आप भारत को वनडे वर्ल्ड कप जीतते देखना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करें? इसके बाद लोगों की भीड़ रोहित-रोहित... के नारे लगाने लगती है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






वनडे वर्ल्ड कप 2027 में तकरीबन 3 साल का वक्त रह गया है. वहीं, रोहित शर्मा की उम्र तकरीबन 37 साल है. वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए फिटनेस को बेहतर रखना आसान नहीं होगा, लेकिन क्या अगर रोहित शर्मा फिट रहते हैं तो पब्लिक डिमांड पर वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे? रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा जरूर टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


INDW vs NZW: भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती, हरमनप्रीत-शेफाली की खराब फॉर्म से बढ़ेंगी टीम इंडिया की मुश्किलें!