T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा को साल 2022 की शुरुआत में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. उनके कप्तान रहते भारत 2022 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी गंवा चुका है. अब एक बार फिर उनके कंधों पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करोड़ों फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी आ गई है. 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं, जिससे वो एमएस धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे.


रोहित शर्मा 'द ग्रेटेस्ट कैप्टन'


रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी साल 2017 में की थी. पिछले करीब 7 साल में वो 54 मैचों में भारत के कप्तान रह चुके हैं, जिनमें उन्होंने 41 बार टीम को जीत दिलाई. उनकी अगुवाई में टीम को केवल 12 बार पराजय झेलनी पड़ी है और रोहित की कप्तानी में भारत का एक मैच रद्द हुआ था. बता दें कि एमएस धोनी ने 72 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली थी, जिनमें वो 41 बार टीम को जीत तक ले जा पाए थे. इसका मतलब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा, भारत के लिए कप्तान रहते सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.


विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2017-2021 के बीच 50 टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. कोहली का टी20 में कप्तानी रिकॉर्ड बहुत खराब रहा क्योंकि वो 50 में से केवल 30 बार टीम को जीत दिला पाए, 16 मुकाबलों में हार मिली, 2 मुकाबले टाई रहे और दो मैच रद्द हुए थे. जीत प्रतिशत पर गौर करें तो रोहित अन्य कप्तानों से बहुत आगे हैं. उन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में कप्तान रहते भारत को करीब 76 प्रतिशत मैचों में जीत दिलाई है.


कप्तान रहते कितने रन बनाए?


रोहित शर्मा ने भारत के लिए कप्तान के रूप में 54 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 33.6 के औसत से 1,648 रन बनाए हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने टी20 क्रिकेट में तीन शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. उन्होंने अभी तक अपना आखिरी टी20 मुकाबला जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 121 रन की नाबाद पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: मोहम्मद शमी गुरु, तो शाहीन अफरीदी बने चेला; सीखी रोहित शर्मा को फंसाने की तकनीक!