नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है. वांडरर्स में खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम रहे और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले तीसरे मुकाबले में भी रोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अबतक खेले गए चार वनडे मैचों में रोहित सिर्फ 40 रन ही बना पाए हैं जबकि दो टेस्ट मैचों में रोहित के बल्ले से 78 रन निकले थे.
साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा को कगिसो रबादा को खेलने में सबसे अधिक परेशानी हुई है. रबादा अबतक खेले गए वनडे और टेस्ट मैचों को मिलाकर रोहित को कुल 6 बार आउट कर चुके हैं.
रोहित के इस खराब बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'रोहित शर्मा की पारी से लंबा तो साउथ अफ्रीका का राष्ट्र गान चलता है.'
एक यूजर लिखा, 'पिछले चार वनडे में रोहित ने अपनी जर्सी के नंबर से भी कम स्कोर किया है.'
रोहित को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने कहा, 'रोहित शर्मा यूपी बोर्ड के स्टुडेंट की तरह हैं. दोनों में बहुत टैलेंट होता हैं लेकिन दोनों विदेशी धरती और विदेशी भाषा में फेल हो जाते हैं.'
सर रविंद्र जडेजा ने लिखा, 'रोहित शर्मा सिर्फ 195 रनों से वनडे में दोहरे शतक से चूक गए.'