Watch: रोहित ने कुलदीप से ली ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग, टी20 विश्व कप फाइनल से जुड़ गया मेसी का कनेक्शन
T20 World Cup 2024 Team India Champion: कुलदीप यादव ने फाइनल के बाद रोहित शर्मा को लियोनल मेसी का स्टाइल सिखाया. रोहित ने इसी तरह से ट्रॉफी को उठाया.
![Watch: रोहित ने कुलदीप से ली ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग, टी20 विश्व कप फाइनल से जुड़ गया मेसी का कनेक्शन Rohit sharma trophy lift training by kuldeep yadav lionel messi style t20 world cup 2024 team india champion Watch: रोहित ने कुलदीप से ली ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग, टी20 विश्व कप फाइनल से जुड़ गया मेसी का कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/11f38adc0af0b664932a584b63f40f021719736514393344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India Champion T20 WC 2024: टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा दिलचस्प अंदाज में ट्रॉफी उठाने पहुंचे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फाइनल के बाद कुलदीप यादव ने रोहित को ट्रॉफी उठाने का तरीका बताया था. कुलदीप ने उन्हें लियोनल मेसी का स्टाइल सिखाया. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. उसने इस जीत के साथ ही दूसरी बार यह खिताब जीता.
दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कुलदीप, रोहित को ट्रॉफी उठाने का तरीका सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. कुलदीप ने उन्हें मेसी का स्टाइल सिखाया. रोहित जब ट्रॉफी लेने गए तो वे धीरे-धीरे मेसी की तरह स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़े. उनके इस अंदाज का विराट कोहली समेत पूरी टीम ने आनंद उठाया. टीम इंडिया की फाइनल में जीत के बाद खिलाड़ी काफी इमोशनल हो गए थे. हार्दिक पांड्या फूट-फूट कर रोने लगे थे. लेकिन ट्रॉफी उठाते वक्त माहौल काफी हल्का हो गया था.
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच 7 रनों से जीत लिया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारतीय टीम इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. दक्षिण अफ्रीका ने भी इस बार अपने सभी मैच जीते थे. लेकिन वह फाइनल में हार गई.
बता दें कि टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित और विराट का अब तक करियर शानदार रहा. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि यहां उसे हार का सामना करना पड़ा था.
Kuldeep Teaching Rohit how to lift the Trophy like Messi 😭💗
— Aditya (@Hurricanrana_27) June 30, 2024
Messi Effect is Unreal 🐐 pic.twitter.com/1TbbZY9fci
यह भी पढ़ें : Team India Champion: टीम इंडिया की जर्सी पर लगा दूसरा सितारा, जानें क्यों और कैसे इसे करते हैं अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)