Rohit Sharma Decision In IND vs BAN: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. टीम इंडिया ने विश्व कप की शुरुआत से पहले अपना इकलौता वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जिसमें 60 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दो फैसलों से सभी को हैरान कर दिया. कप्तान के इन दो फैसलों को देखने के बाद सभी के मन में यह सवाल पैदा होने लगा कि आखिर उनके दिमाग में चल क्या रहा है? आइए जानते हैं क्या थे रोहित के दो चौंकाने वाले फैसले. 


1- संजू सैमसन से ओपनिंग कराई


फैंस का यही मानना था कि बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच के ज़रिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना चाहेगी, लेकिन रोहित शर्मा ने संजू सैमसन को ओपनिंग पर उतारकर सभी को चौंका दिया. सबका मानना था कि वॉर्म अप मैच में ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल नज़र आएगें, लेकिन उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने ओपनिंग का दारोमदार संभाला था. 


2- युजवेंद्र चहल से नहीं कराई गेंदबाजी


बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म मैच में कुल 8 भारतीय गेंदबाज़ों ने बॉलिंग की, जिसमें अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल रहे. लेकिन गेंदबाज़ों की लिस्ट में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम गायब रहा. 


चहल से बॉलिंग क्यों नहीं कराई? ये तो सिर्फ रोहित शर्मा ही जान सकते हैं. लेकिन शायद भारतीय कप्तान चहल की स्ट्रैटेजी विश्व कप से पहले सामने नहीं लाना चाह रहे हों.


मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?


मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "जो चीज़ें हुईं उससे खुश हूं. मैच वो मिला जो चाहिए था. परिस्थितियों का आदी होना ज़रूरी. नया मैदान और ड्रॉप इन पिच." आगे पंत के नंबर तीन पर बैटिंग करने पर भारतीय कप्तान ने कहा, "उन्हें बस मौका दिया. हमने अभी बैटिंग लाइनअप अभी मज़बूत नहीं की."


आगे अर्शदीप सिंह पर रोहित शर्मा ने कहा, "उन्होंने दिखाया उनके पास आगे और पीछे दोनों तरफ स्किल है. उनके पास अच्छी स्किल है. हमारे पास यहां 15 खिलाड़ी हैं. बस परिस्थितियों को ठीक करने और बेस्ट खिलाड़ी चुनने की ज़रूरत है."


 


ये भी पढ़ें...


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने बुरे वक़्त को लेकर तोड़ी चुप्पी, टी20 विश्व कप से पहले बोले- कभी-कभी ज़िंदगी आपको...