IND Vs ENG: क्या एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा होंगे Rohit Sharma? आज शाम को मिलेगा जवाब
India Vs England: रोहित शर्मा को आज दो कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा. इसके बाद ही रोहित शर्मा के खेलने पर स्थिति साफ होगी.
India Vs England Edgabston Test: एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर सवालिया निशान कायम है. लेकिन आज शाम तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर सारी स्थिति क्लियर हो सकती है. रोहित शर्मा कोविड 19 पॉजिटिव हैं और फिलहाल आइसोलेशन में है. आज शाम को रोहित शर्मा का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा.
अगर रोहित शर्मा की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उनके एजबेस्टन टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा आज बर्मिंघम पहुंच रहे हैं. चेतन शर्मा टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर रोहित शर्मा के खेलने पर फैसला लेंगे.
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के खेलने पर फैसला आज शाम ही हो जाएगा. सिलेक्शन कमेटी के एक मेंबर ने कहा, ''रोहित शर्मा अभी तक आइसोलेशन में है. अगर बुधवार को रोहित शर्मा की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह मैच के लिए उपलब्ध होंगे. वह मैच फिट हैं और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर कोई समस्या नहीं होगी.''
बुमराह को मिल सकती है कमान
लिसेस्टशायर के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ही रोहित शर्मा आइसोलेशन में हैं. बुधवार की सुबह और शाम दोनों वक्त रोहित शर्मा के कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे. दो नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
रोहित शर्मा के नहीं खेलने की स्थिति में जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उपकप्तान थे. चूंकि अब केएल राहुल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं इसलिए बुमराह की दावेदारी ही सबसे मजबूत है. इसके अलावा रोहित शर्मा के नहीं खेलने की स्थिति में मयंक अग्रवाल ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे.
Virat Kohli को फिर से कप्तान बनते देखना चाहते हैं मोईन अली, लेकिन यह है मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)