Rohit Sharma On Shreyas Iyer: एशिया कप में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर एशिया कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा. बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, श्रेयस अय्यर की फिटनेस और रिकवरी पर भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अपडेट दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि क्या श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे?


रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की वापसी पर क्या कहा?


रोहित शर्मा के मुताबिक, श्रेयस अय्यर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. भारतीय कप्तान ने बताया कि श्रेयस अय्यर जल्द फिट हो जाएंगे. साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप तक श्रेयस अय्यर पूरी तरह चोट से ऊबर जाएंगे. बहरहाल, रोहित शर्मा की मानें तो वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर का खेलना तकरीबन तय है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं.


क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर पाएगी टीम इंडिया?


फिलहाल, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया को पहले मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को टेस्ट और वनडे सीरीज में हराया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर युजवेन्द्र चहल का बयान, कहा- कुलदीप यादव...