Rohit Sharma Speech Australian Parliament: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में पहला मैच नहीं खेल सके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब टीम इंडिया को जॉइन कर चुके हैं. उन्होंने गुरुवार के दिन ऑस्ट्रेलियाई संसद में कई विषयों पर बात की. रोहित भारत की पहले टेस्ट में 295 रनों की जीत से गदगद महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति और देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का आभार भी जताया. बता दें कि 30 नवंबर-1 दिसंबर तक भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI का अभ्यास मैच खेला जाना है.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर कहा, "हमने ऑस्ट्रेलिया में सफलता पाई है और हाल ही में टेस्ट जीता है. हम इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे, लेकिन साथ ही यहां के माहौल का आनंद लेना चाहते हैं. मैं उम्मीद करता हूं हम अगले मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस का भरपूर मनोरंजन कर पाएंगे. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अगले कुछ हफ्तों में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे. यहां आना सम्मान की बाद है."
इससे पहले भारतीय टीम और प्राइम मिनिस्टर्स XI टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मिले थे. पीएम एंथनी ने भारतीय प्लेयर्स से एक-एक कर मुलाकात की और उनका हाल-चाल भी पूछा. ऑस्ट्रेलियाई संसद में 'हिटमैन' ने अपने भाषण में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दुनिया की श्रेष्ठतम टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाना है.
रोहित शर्मा की बात करें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में उनका रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है. उन्होंने इस सीरीज के इतिहास में अब तक 11 मैचों की 20 पारियों में 650 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 34.21 का रहा है. 650 रन बनाने के दौरान रोहित शर्मा ने एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेल पाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: शुभमन गिल हो गए पूरी तरह फिट? दूसरे टेस्ट से पहले इस दिन एक्शन में दिखेंगे