IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया चेन्नई में इकट्ठा होगी, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. फिर अगले दिन यानी शुक्रवार से अभ्यास कैंप की शुरुआत होगी, जो 18 सितंबर तक चलेगा. 


बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से ब्रेक पर हैं. दोनों ही दिग्गज इन दिनों खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद लगातार ब्रेक पर चल रहे जसप्रीत बुमराह की भी बांग्लादेश टेस्ट के जरिए वापसी होगी. पूरी टीम के साथ बुमराह भी अभ्यास कैंप का हिस्सा होंगे.


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ब्रेक के दौरान फिटनेस पर काफी काम करते हुए दिखाई दिए. उन्हें कई बार में जिम में देखा गया. इसके अलावा हिटमैन टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ भी कई बार नजर आए. वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. 


गौरतलब है कि बीसीसीआई ने फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया का एलान किया है. पहले टेस्ट की टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज यश दयाल को रखा गया है. इसके अलावा टीम में कई ऐसे युवाओं को मौका दिया गया है, जिन्होंने भारत के लिए ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं. बाकी बांग्लादेश टेस्ट के जरिए ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी होगी. 


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम


नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.


 


ये भी पढ़ें...


Ruturaj Gaikwad Injury: मैच के बीच मैदान छोड़कर बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़, चोट ने हालत कर दी खराब