T20 WC 2022: विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट नहीं खेलेंगे ये 3 भारतीय दिग्गज! देखें लिस्ट में कौन कौन शामिल
भारतीय टीम ने अपने पहले ऑफिशियल वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी.
Rohit Sharma & Virat Kohli: भारतीय टीम ने आज वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया. हालांकि, T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले 19 अक्टूबर को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा ऑफिशियल वॉर्म अप मैच खेलेगी. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में कई दिग्गज खिलाड़ी आखिरी बार भारत की T20 जर्सी में दिखेंग. तो आईये नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जो संभवतः इस वर्ल्ड कप के बाद भारतीय T20 टीम में नहीं दिखेंगे.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही भारतीय कप्तान को कई दफा चोट से भी जूझना पड़ा है. दरअसल, रोहित शर्मा जिस तरह के बल्लेबाज माने जाते हैं, पिछले लंबे वक्त से इस खिलाड़ी का वह अंदाज नहीं दिखा है. ऐसा माना जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद शायद रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तकरीबन 1 साल का वक्त रह गया है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए T20 फॉर्मेट को बॉय-बॉय कह सकते हैं.
विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान लंबे वक्त तक खराब फॉर्म से जूझते रहे. हालांकि, अब विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में लौट चुके हैं. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने तकरीबन 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाया, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान T20 फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक, रन नहीं बना पा रहे हैं. ऐसा में माना जा रहा है कि वह T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद शायद भारतीय T20 टीम में नजर नहीं आएंगे. साथ ही विराट कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर फोकस करना चाहेंगे.
दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की. वह फिलहाल भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. दरअसल, दिनेश कार्तिक की उम्र तकरीबन 37 साल है. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय चयनकर्ता शायद ही उम्र के इस दहलीज पर दिनेश कार्तिक के ऊपर दांव खेलेंगे. गौरलतब है कि दिनेश कार्तिक T20 वर्ल्ड कप 2007 भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2022 में शायद यह खिलाड़ी आखिरी बार भारत के लिए इंटरनेशनल T20 मैच खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-