शुरू हो गया माइंड गेम! जानें चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले रोहित-विराट और हार्दिक-जडेजा समेत भारतीय क्रिकेटर
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को अपने अभियान का आगाज करेगी. वहीं, इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी.

Indian Players On IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमें 20 फरवरी को आमने-सामने होंगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, रवींन्द्र जडेजा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान मैच पर अपनी बात रख रहे हैं.
भारत-पाक मुकाबले पर विराट कोहली ने क्या कहा?
इस वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं कि हम अलग देश हैं, हमारी जर्सी अलग है, लेकिन गेम में आपको बेसिक्स का ख्याल रखना होता है, आपकी मेहनत का आपको ईनाम मिलता है. यह स्टेडियम के अंदर का माहौल आपके प्रदर्शन को अलग से ऊपर उठाने का काम करता है, ठीक ऐसे ही हालात होते हैं, जब हम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर होते हैं, जो अन्य टीमों के मुकाबले अलग है.
'पाकिस्तान अच्छी टीम है, लेकिन पिछले कुछ सालों से हम...'
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कह रहे हैं कि पाकिस्तान अच्छी टीम है, लेकिन पिछले कुछ सालों से हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. खासकर, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में... चूंकि दुबई का मैदान उनका घरेलू मैदान हुआ करता था, उन्होंने वहां बहुत सारे मुकाबले खेले हैं. यह निश्चित तौर पर अच्छा मुकाबला होने वाला है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कह रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है. पिछले कुछ सालों में मैंने अच्छी क्रिकेट खेली है. मुझे उम्मीद है कि अपने इस खेल को जारी रख पाउंगा.
Expectations. Pressure. #GreatestRivalry. ⚡🇮🇳🇵🇰@imVkohli, @ImRo45, @hardikpandya7 & other Indian superstars reveal what it truly means to face Pakistan before the unmissable #CT25! 💥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 STARTS WED 19 FEB & #INDvPAK on SUN, 23rd FEB 1:30 PM on Star… pic.twitter.com/j8wb6APCFc
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 12, 2025
रवींन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत ने क्या कहा?
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रवींन्द्र जडेजा ने कहा कि वह इंटरनेशनल टीम है, जिसमें कई टैलेंटेड प्लेयर्स हैं, लेकिन आखिर में आपको मैदान पर अपना 100 फीसदी देना होता है, जो टीम अच्छी क्रिकेट खेलती है, जीत उसके हिस्से आती है. कुलदीप यादव कहते हैं कि हम पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते, लिहाजा हमारे लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं. जबकि ऋषभ पंत कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच लोगों को बहुत समय तक याद रहता है, दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मुकाबले को यादगार बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गरजा शुभमन गिल का बल्ला, जड़ा धुआंधार शतक; बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

