Ranji Trophy 2024-25 Rohit, Virat And Rahul: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से साफ कर दिया गया है कि नेशनल टीम में जगह बनाए रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा. घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर खिलाड़ियों को नेशनल टीम में जगह बनाने में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी असर पड़ सकता है. तो क्या इतने निर्देशों के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत तमाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे? तो आइए जानते स्टार खिलाड़ियों की उपलब्धता पर क्या अपडेट है. 


रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया था. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होगी, जिसके लिए रोहित शर्मा को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो सका है कि वह मुंबई के लिए खेलेंगे या नहीं. 


विराट कोहली: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी गर्दन के दर्द के बारे में बीसीसीआई को बता दिया है. कोहली ने गर्दन में दर्द की वजह से इंजेक्शन लिया था. इस दर्द की वजह से कोहली रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. 


केएल राहुल: विराट कोहली की तरह केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले इंजरी से जूझ रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, कोहली की तरह केएल राहुल ने भी बीसीसीआई को बता दिया है उन्हें कोहनी में दिक्कत है. इंजरी के चलते राहुल भी रणजी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. हालांकि इस बारे में आधिकारिक अपेडट नहीं आया है. 


23 जनवरी से शुरू होगा रणजी का दूसरा चरण


बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होगी. ट्रॉफी का पहला चरण 13 नवंबर तक खेला गया था. पहले चरण के बाद व्हाइट बॉल घरेलू टूर्नामेंट खेले गए. अब व्हाइट बॉल टूर्नामेंट अंत के करीब हैं और एक बार फिर रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होने के करीब है.  


 


ये भी पढ़ें...


विनेश फोगाट की दिल्ली चुनाव में एंट्री, AAP और BJP पर बोला हमला; जानें क्या कहा