T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरु होने में अब सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं. 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है.
भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से दो अभ्यास मैच भी खेल चुकी हैं, जिसमें टीम को एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये टी20 क्रिकेट को अलविदा कहे सकते हैं.
1 रोहित शर्मा
मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की उम्र फिलहाल 35 साल है, उनकी उम्र को देखते हुए कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वो साल 2022 के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वहीं, रोहित शर्मा की फिटनेस हमेशा से एक दिक्कत रही है. रोहित शर्मा अब तक भारतीय टीम के लिए 142 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3737 रन बनाए हैं.
2 विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एशिया कप 2022 के बाद से फॉर्म में वापस लौटे हैं. एशिया कप में उन्होंने अपना 71वां इंटरनेशनल शतक लगाया था. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का औसत 50 से ज़्यादा का है. विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं. हालांकि, उनकी फिटनेस काफी शानदार हैं. लेकिन फिर भी उनकी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कहे सकते हैं. विराट कोहली साल 2014 और 2016 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए हैं.
3 मोहम्मद शमी
दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. 32 साल के मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में दूर रहते हैं. ऐसे में यही कयास लगाए जा रहे हैं कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कहे सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार उन्हें चोटिल जसप्रीत बुमराह के जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें.....