IND vs AFG: 14 महीने बाद टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी, लेकिन क्या वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मिलेगी जगह?
IND vs AFG T20 Series: तकरीबन 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टीम20 टीम में वापसी हुई है. इससे पहले दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में खेले थे.
Rohit Sharma & Virat Kohli: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. वहीं, इसके अलावा विराट कोहली भारतीय टीम की जर्सी में दिखेंगे. दरअसल, तकरीबन 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है. इससे पहले दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में खेले थे. इसके बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेले.
14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में रोहित-कोहली का वापसी
दरअसल, इस बात के कयास पहले से लग रहे थे कि अफगानिस्तान सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर सकते हैं. पिछले दिनों बीसीसीआई से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कहा था कि वो टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन क्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन तय है? क्या दोनों दिग्गज वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे?
क्या वर्ल्ड कप टीम के लिए चुने जाएंगे रोहित-कोहली?
बहरहाल, आईपीएल 2024 में विराट कोहली के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा. अगर विराट कोहली आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो फिर टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय है. लेकिन क्या टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढ़ाल पाएंगे? पिछले दिनों वर्ल्ड कप 2033 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आसानी से रन बनाए थे. खासकर, रोहित शर्मा ने आसानी से बड़े शॉट लगाए.
इससे पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. वहीं, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया. इन युवा खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. लेकिन अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद सिलेक्टरों के लिए वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन करना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-