IND vs WI: विराट-रोहित के बिना बुरी तरह फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर
Virat Kohli: बारबाडोस वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया.
![IND vs WI: विराट-रोहित के बिना बुरी तरह फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर Rohit Sharma & Virat Kohli Is Not Playing In IND vs WI 2nd ODI Latest Sports News IND vs WI: विराट-रोहित के बिना बुरी तरह फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/8496c71759e03bda755c2806c72141461690648368258428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma & Virat Kohli: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया. बहरहाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज वेस्टइंडीज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना बिखरी टीम इंडिया
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत दी. ईशान किशन और शुभमन गिल ने 16.5 ओवर में 90 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारतीय टीम को पहला झटका 90 रनों के स्कोर पर लगा, लेकिन 113 रनों तक टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए.
...रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर टीम इंडिया की बल्लेबाजी में दम नहीं!
हालांकि, ईशान किशन ने 55 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. खासकर, संजू सैमसन, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर टीम इंडिया की बल्लेबाजी में दम नहीं है. खासकर, इस टीम के युवा बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी में जज्बा नहीं दिखाया. वहीं, भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 2500 रन, ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)