Virat Kohli & Rohit Sharma: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का क्रिकेट पर भी असर हुआ. बहरहाल, कोरोना काल से अब तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बहुत ब्रेक मिले हैं. हालांकि, यह आंकड़े इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक के हैं, ना कि आईपीएल से. वहीं, अगर आंकड़ों पर गौर करें तो फरवरी 2020 के बाद से अब तक भारत ने 22 टेस्ट मैचों के अलावा 18 वनडे और 37 टी20 मैच खेला है, लेकिन तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों ने जितना क्रिकेट खेला, उससे ज्यादा मैच नहीं खेले.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फरवरी 2020 के बाद से अब तक 10 टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. वहीं, 12 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. इस तरह रोहित शर्मा 31 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए. रोहित शर्मा ने इस दौरान जितने मैच खेले, वह 31 मैचों से कम है.
विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फरवरी 2020 के बाद से अब तक 5 टेस्ट मैच मिस कर चुके हैं. इसके अलावा 10 वनडे मैच और 12 टी20 मैच विराट कोहली नहीं खेले. इस तरह विराट कोहली तकरीबन ढ़ाई सालों में 27 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने जितने मैच खेले, वह 27 से कम है.
केएल राहुल
भारतीय ओपनर के लिए आईपीएल 2022 सीजन बेहतरीन रहा, लेकिन उसके बाद से वह इंजरी से जूझ रहे हैं. फरवरी 2020 के बाद से अब तक केएल राहुल 15 टेस्ट मैचों के अलावा 13 वनडे मैच मिस कर चुके हैं. वहीं, 2 वनडे मैचों में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे. दरअसल, इस दौरान केएल राहुल ने जितने मैच खेले, उससे ज्यादा उन्होंने मिस किया. फरवरी 2020 के बाद से अब तक केएल राहुल तीनों फॉर्मेट के 30 मैच मिस कर चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस वक्त तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के बेस्ट बॉलर हैं, लेकिन उनका भी हाल कमोबेश इसी तरह का रहा है. फरवरी 2020 के बाद से अब तक जसप्रीत बुमराह 5 टेस्ट मैच, 6 वनडे और 18 टी20 मैच मिस कर चुके हैं. इस तरह जसप्रीत बुमराह ने 29 इंटरनेशनल मैच मिस किया.
ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पंत भी उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने फरवरी 2020 के बाद से अब तक जितने मैच खेले, उससे ज्यादा मिस किये. आंकड़े बताते हैं कि ऋषभ पंत इस दौरान 2 टेस्ट मैच, 7 वनडे और 15 टी20 मैच नहीं खेले. इस तरह वह 24 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले.
रविन्द्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी लंबे वक्त तक भारतीय टीम से बाहर रहे. हालांकि, अब फिट होने के बाद वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने फरवरी 2020 के बाद से अब तक 11 टेस्ट मैचों के अलावा 9 वनडे और 21 टी20 मिस किये. इस तरह वह तीनों फॉर्मेट के 41 मैचों में भारतीय प्लेइंग का हिस्सा नहीं रहे.
ये भी पढ़ें-