IND vs WI: क्यों रोहित शर्मा और विराट कोहली को आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए?
IND vs WI, 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. लेकिन क्या तीसरे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे?
Rohit Sharma & Virat Kohli: आज त्रिनिडाड में भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. भारत ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था. लेकिन कैरेबियन टीम ने दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को शिकस्त दी. बहरहाल, दोनों टीमों आखिरी वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन क्या तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी?
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को आजमाया. लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया. इसके अलावा भारतीय टीम महज 181 रनों पर सिमट गई. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद लाचार नजर आई. भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, ताकि भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती मिल सके.
क्या सीरीज अपने नाम कर पाएगी भारतीय टीम?
भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था. हालांकि, उस मुकाबले में टीम इंडिया को महज 115 रनों को लक्ष्य मिला था, लेकिन लक्ष्य हासिल करने में 5 भारतीय बल्लेबाज पवौलियन लौट गए. वहीं, दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया. इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों को फ्लॉप शो जारी रहा. भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच में महज 181 रन बना सकी. लेकिन क्या तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज वापसी कर पाएंगे? ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को बनना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान, जानें क्यों छिड़ी ये बहस
मैदान पर सांप को देखकर दिनेश कार्तिक को क्यों याद आई बांग्लादेश की 'नागिन'?