T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सिद्धि विनायक के दरबार पहुंचे रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप जीत का लिया आशीर्वाद
Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे और बप्पा का आशीर्वाद लिया.
Rohit Sharma in Sidhi Vinyak Temple: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. इस बार विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. इसके लिए भारतीय टीम जल्द ही रवाना हो गई है. वहीं वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचे. रोहित शर्मा सिद्धिविनायक मंदिर में अपनी पत्नी रितिका और बेटी के साथ मंदिर पहुंचे. रोहित शर्मा ने यहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का आशीर्वाद बप्पा से लिया.
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड 2022 के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अपनी पत्नी रितिका औऱ बेटी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. कप्तान रोहित शर्मा ने सिद्धिविनायक मंदिर में भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए आशीर्वाद मांगा. रोहित शर्मा इस दौरान नीले रंग के कुर्ते में नजर आए. वहीं उनकी बेटी उनके कंधे पर बैठी हुई नजर आईं.
रोहित ने महिला फैन का जीता दिल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए निकलने के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर एक महिला फैन का दिल जीत लिया. दरअसल, रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला फैन को ऑटोग्राफ दिया रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि उस दिन उस महिला का जन्मदिन भी था. ऐसे में रोहित ने उन्हें ऑटोग्रॉफ देते हुए उन्हे जन्मदिन की भी बधाई दी है. रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल हो रहा है. फैंस रोहित का यह वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड की शुरूआत होने वाली है. वहीं भारतीय टीम 23 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, वीडियो वायरल