Rohit Sharma vs Pat Cummins as Test Captains: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में इस बार दोनों ही टीमों में नए कप्तान होंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट में बतौर कप्तान एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है. रोहित शर्मा पहली बार कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. वहीं पैट कमिंस भी इंडिया के खिलाफ पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. आइए जानते हैं बतौर टेस्ट कप्तान दोनों के आंकड़े क्या कहते हैं. 


क्या बतौर कप्तान पैट कमिंस के आगे फीके पड़ जाएंगे रोहित शर्मा?


टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ दो मैच ही खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बतौर कप्तान अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऐसे में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी का अनुभव पैट कमिंस के आगे काफी कम है. अब देखने यह देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा इस सीरीज़ में कैसे दिखाई देते हैं. 


बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस आंकड़े


रोहित शर्मा



  • भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. बतौर टेस्ट कप्तान उनका विनिंग प्रतिशत 100 प्रतिशत है.

  • रोहित ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ में कप्तानी की थी. सीरीज़ के पहले मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रनों से जीत अपने नाम की थी. वहीं टीम दूसरा मैच 238 रनों से जीती थी.

  • बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 2 टेस्ट मैचों में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 46 रनों का रहा है.


पैट कमिंस



  • कमिंस ने अब तक टेस्ट कप्तान के रूप में कुल 13 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 8 मैच जीते और एक मैच गंवाया है, बाकी चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

  • कप्तान के रूप में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 20.12 की औसत से कुल 50 विकेट झटके हैं.

  • कमिंस ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला है.


 


 


ये भी पढ़ें...


Shivnarine Chanderpaul के बेटे तेजनारायण का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पिता के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने