Rohit vs Virat: रन और शतक से लेकर एवरेज तक, वर्ल्ड कप में हर तरह से विराट पर भारी हैं रोहित के आंकड़े
Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच में लाजवाब पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप रनों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
![Rohit vs Virat: रन और शतक से लेकर एवरेज तक, वर्ल्ड कप में हर तरह से विराट पर भारी हैं रोहित के आंकड़े Rohit Sharma vs Virta Kohli World Cup Stats Records Most runs Centuries Batting averages Sixes Rohit vs Virat: रन और शतक से लेकर एवरेज तक, वर्ल्ड कप में हर तरह से विराट पर भारी हैं रोहित के आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/c59c8bbbfa4a6d480d9fbdd42a6b14951697351484005127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma WC Stats: इंटरनेशनल क्रिकेट में यूं तो विराट कोहली का नाम रोहित शर्मा से पहले लिया जाता है लेकिन बात अगर सिर्फ वर्ल्ड कप की हो तो हिटमैन के आंकड़ों के आगे किंग कोहली कहीं भी नहीं ठहरते. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में रन और शतक जड़ने से लेकर चौके-छक्के जमाने तक, हर तरह से विराट पर भारी हैं. यहां खास बात यह भी है कि विराट की तुलना में एक वर्ल्ड कप कम खेलने के बावजूद रोहित शर्मा उनसे बल्लेबाजी के हर विभाग में आगे हैं.
विराट कोहली अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. उन्होंने 2011 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था. इधर, रोहित शर्मा का यह तीसरा वर्ल्ड कप ही है. रोहित ने 2015 में पहला वर्ल्ड कप मैच खेला था. विराट ने अब तक वर्ल्ड कप में 29 मुकाबले खेले हैं, वहीं रोहित अब तक महज 20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में ही नजर आए हैं. रोहित बनाम विराट वर्ल्ड कप आंकड़े...
- रन: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 1195 रन बना चुके हैं. जबकि विराट कोहली के खाते में 1186 रन है. वर्ल्ड कप 2023 के भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित ने रनों के मामले में विराट को पछाड़ा है.
- बल्लेबाजी औसत: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 66.38 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हैं. वहीं, विराट का वर्ल्ड कप में बैटिंग एवरेज 49.41 है.
- स्ट्राइक रेट: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 101.96 है. वह ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. उधर, विराट का वर्ल्ड कप स्ट्राइक रेट 86.06 है.
- शतक: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अब तक 7 शतक जमा चुके हैं. विराट कोहली के नाम अब तक महज 2 वर्ल्ड कप शतक ही हैं.
- सबसे ज्यादा चौके: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नाम 122 चौके हैं, वहीं विराट के खाते में 106 चौके जमा हैं.
- सबसे ज्यादा छक्के: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कुल 34 छक्के जड़ चुके हैं. इस मामले में विराट बहुत ज्यादा पीछे हैं. विराट के नाम महज 5 छक्के दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: सचिन से लेकर बुमराह तक, जानें वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ कब कौन बना हीरो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)