T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-2 से जीत दर्ज की है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम थी. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अभी से अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं.
भारत अंतिम एकादश में कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुन रहा है. एशिया कप में पंत को चुना गया जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में कार्तिक को उतारा गया. रोहित शर्मा ने कहा, ''मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं. एशिया कप में दोनों के सारे मैच खेलने की पूरी संभावना थी.''
दिनेश कार्तिक को इस सीरीज में बल्लेबाजी करने का बेहद कम मौका मिला. रोहित शर्मा ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा, ''लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है. उसे इस श्रृंखला में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. शायद तीन गेंद. यह काफी नहीं है.''
पंत को भी देना चाहते हैं मौका
कार्तिक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल सात गेंद खेली जबकि पंत ने एक मैच खेला लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. रोहित ने कहा, ''पंत को भी समय की जरूरत है लेकिन इस सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाये रखना जरूरी थी.''
भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेगी और रोहित ने कहा कि कार्तिक और पंत को अंतिम एकादश में साथ में शामिल करना हालात पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या होगा. हमें उनकी गेंदबाजी पर गौर करना होगा. हम बल्लेबाजी में लचीलापन रखना चाहते हैं. अगर हालात के अनुसार बायें हाथ के बल्लेबाज को उतारना होगा तो हम वैसा करेंगे और दाहिने हाथ का बल्लेबाज चाहिये होगा तो उसे उतारेंगे. इन सभी के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्क रहना होगा.''